You dont have javascript enabled! Please enable it! केलाखेड़ा पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियों को तोड़ करीब 5000 लीटर लहन किया नष्ट, 40 लीटर शराब भी बरामद। - Newsdipo
December 25, 2024

केलाखेड़ा पुलिस ने अवैध शराब की भट्टियों को तोड़ करीब 5000 लीटर लहन किया नष्ट, 40 लीटर शराब भी बरामद।

0
IMG_20220222_194300

श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत मादक पदार्थों एवं नसे की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर महोदय के पर्यवेक्षण में केलाखेड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 21/2/ 2022 को थाना केलाखेड़ा द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों /वस्तु /अवैध शराब की कसीदगी की चेकिंग में ग्राम रमपूरा काजी , गुलाब का मजरा , केलाखेड़ा में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस द्वारा 5000लीटर लहन नष्ट किया गया, अनेकों शराब की भट्टियों को नष्ट किया व 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब कसीदगी के उपकरण बरामदगी के आधार पर थाना केलाखेड़ा में एफ आई आर नंबर 27/ 22 धारा 60/ 60(2)EX ACT पंजीकृत किया गया।

बरामदगी – 40 लीटर कच्ची शराब खाम,शराब कसीदगी के उपकरण 02लोहे के ड्रम , 02 प्लास्टिक के पाईप , 02एलुमिनियम के पाईप , एक सफेद प्लास्टिक की बाल्टी ।

पुलिस टीम-
उप निरीक्षक नरेंद्र अधिकारी
कांस्टेबल महेन्द्र बिष्ट ,
कांस्टेबल रवींद्र कुमार ।

नाम पता अभियुक्त
(1) स्वर्ण सिंह पुत्र बच्चन सिंह निवासी ग्राम कामरेड का डेरा थाना केलाखेड़ा , ऊधम सिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *