Site icon newsdipo

खानपुर पुलिस ने पकड़ा “लूट” का मुख्य आरोपी, बडी सफलता

Screenshot_2022-02-19-22-59-09-94

➡️ खानपुर सहित लक्सर क्षेत्रों में भी दे चुका लूट की घटनाओं को अंजाम
➡️ 01 अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार
➡️ देशी तमंचा (315 बोर), कारतूस, लूटी गई नगदी व अन्य दस्तावेज भी बरामद
➡️ SP क्राइम/ट्रैफिक मनोज कत्याल द्वारा प्रेसवार्ता में किया गया खुलासा

दिनांक 19/10/21 को थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत तमंचे के बल पर हुई लूट की घटना मामले में खानपुर पुलिस व CIU रुड़की टीम द्वारा अथक प्रयास कर अभियुक्त फिरोज निवासी खानपुर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था जिसके बाद प्रकाश में आया की उक्त लूट की घटना व अन्य 2 लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड खानपुर निवासी रोहित उर्फ बिल्ला है ।

जिसकी गिरफ्तारी हेतु पेचीदा मामलों को सुलझाने के लिए मशहूर तेजतर्रार SO खानपुर संजीव थपलियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 18/02/22 को मुख्य आरोपी अभियुक्त रोहित उर्फ बिल्ला निवासी खानपुर को अवैध देशी तमंचा (315 बोर), कारतूस, लूटी गई नगदी व कुछ दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त–
1- मु०अ०स० 512/16 धारा 394, 411 भादवि थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उ0प्र0
2- मु०अ०स० 16/17 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307, 341 भादवि थाना खानपुर
3- मु०अ०स० 84/17 धारा 323, 504, 506, 351 भादवि थाना खानपुर
4- मु०अ०स० 95/17 धारा » गुण्डा अघि० थाना खानपुर
5- मु०अ०स० 220/21 धारा 307, 394, 411, 120B भादवि थाना खानपुर
6- मु०अ०स० 863/21 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506,120B भादवि को०लक्सर
7- मु०अ०स० 909/21 धारा 147, 148, 149, 307, 394, 504 भादवि को० लक्सर

पुलिस टीम–(खानपुर)
SO खानपुर संजीव थपलियाल
SI नवीन सिंह चौहान (चौकी इंचार्ज गोवर्धनपुर)
SI विकास रावत
का0 गोविंद, का0 अनिल कुमार, का0 चालक कुलदीप कुमार

पुलिस टीम CIU–
का0 अशोक CIU रुड़की
का0 वसीम CIU हरिद्वार
का0 शक्ति गुसाई साइबर सैल

Exit mobile version