Site icon newsdipo

खटीमा पुलिस ने 08 पेटी अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व चुनाव को प्रभावित करने के आशय से अवैध शराब के भंडारण हेतु प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक, अपराध तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खटीमा के निकट निर्देशन में चौकी चकरपुर पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 11-02-2022 को मुखबिर की सूचना पर नीरज कन्याल पुत्र विक्रम सिंह कन्याल निवासी अमाऊ थाना खटीमा, ऊ०सिं०नगर उम्र 28 वर्ष तथा दीपक मुंडेला पुत्र गणेश मुंडेला निवासी ग्राम गौहर पटिया, थाना खटीमा, ऊ०सिं0नगर उम्र 21 वर्ष द्वारा वाहन संख्या- UK. 06-AX-9152 (Nexon) परिवहन किया जा रहा था, उक्त वाहन को पुलिसटीम द्वारा चैक करने पर वाहन में 08 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई। उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना हाजा में मु० FIR No- 35/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता

1- नीरज कन्याल पुत्र विक्रम सिंह कन्याल निवासी अमाऊ थाना खटीमा, ऊ०सिं0नगर उम्र 28 वर्ष
2- दीपक मुंडेला पुत्र गणेश मुंडेला निवासी ग्राम गौहर पटिया, थाना खटीमा, ऊ०सिं०नगर उम्र 21 वर्ष

बरामदगी माल अंग्रेजी शराब की अनुमानित मूल्य- लगभग 80 हजार रूपये

1- वाहन संख्या- UK-06-AX-9152 (Nexon)
2- अंग्रेजी शराब MeDowelles No-1 की 03 पेटियां (कुल 36 बोतल)
3- अंग्रेजी शराब Blenders Pride की 03 पेटियां (कुल 36 बोतल)
4- अंग्रेजी शराब 8 PM Special की 02 पेटियां (कुल 48 अध्धे)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1-उ0नि0 संदीप पिलख्वाल, चौकी प्रभारी चकरपुर, कोतवाली खटीमा
2- कानि0 736 हरीश चन्द्र, चौकी चकरपुर, कोतवाली खटीमा
3- कानि0 961 शान्त लाल, चौकी चकरपुर, कोतवाली खटीमा

Exit mobile version