August 28, 2025

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
248419442_4367131743410051_2175661824710488892_n

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला श्री विनोद कुमार थापा के निर्देशन में माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में दिनाँक- 21/11/2021 को उ0नि0 हीरा सिंह डांगी, चौकी प्रभारी चण्डाक, कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से क्रमश: 1. धारा- 380/457/411 भा0द0वि0 के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में #अभियुक्त अजय कोहली पुत्र प्रेम राम कोहली उम्र-21 वर्ष, निवासी- बिण चुंगी पिथौरागढ़ एवं 2. धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र दीवानी राम, निवासी- पपदेव थाना व जिला पिथौरागढ़, हाल ग्राम चैसर पिथौरागढ़, को गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1- उ0नि0 हीरा सिंह डांगी, चौकी प्रभारी चण्डाक, कोत0 पिथौरागढ़,
2- कानि0 नरेश बोरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *