रिजल्ट घोषित न होने से 20 हजार विद्यार्थियों का भविष्य अधर में
परीक्षाफल घोषित न होने से अगली कक्षाओं में नहीं हो पा रहे प्रवेश
हल्द्वानी। बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर के 19 विषयों का रिजल्ट घोषित नहीं होने से 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है। रिजल्ट न आने से इन विद्यार्थियों का महाविद्यालयों में अगली कक्षाओं में दाखिला नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर छात्र काफी परेशान हैं।
कुमाऊं विवि से संबद्ध नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं दो माह पूर्व कराई गई थीं इनके अलावा स्नातकोत्तर विषयों के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था। स्नातकोत्तर के हाल यह है कि विवि ने तो स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया है और न ही स्नातकोत्तर के द्वितीय सेमेस्टर से प्रमोट किए गए विद्यार्थियों का रिजल्ट अब तक जारी किया है।
एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के 3500 और स्नातकोत्तर के 1200 विद्यार्थी हैं जो कि परीक्षा परिणाम घोषित न होने से परेशान हैं। स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की तो परीक्षाएं भी नहीं हुई, इन्हें तो प्रमोट किया गया था, इनका परीक्षाफल तक जारी नहीं हो सका। है। स्नातकोत्तर में केवल भौतिक विज्ञान विषय का ही परीक्षा परिणाम आ सका है। इधर, परीक्षा परिणाम आने के बाद इन कक्षाओं की बैक परीक्षाएं होंगी, उनका परीक्षा परिणाम कब आएगा? यह किसी को नहीं पता।
विद्यार्थियों का कहना है कि रिजल्ट न आने के कारण उनका अगली कक्षा में प्रवेश नहीं हो पा रहा है, इस वजह से उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।