T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का राउंड 1 जारी है और 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मेन राउंड की शुरुआत होने जा रही है। उससे पहले जो सबसे बड़ी समस्या सभी टीमों के सामने खड़ी है वो है इंजरी की। सिर्फ भारत ही नहीं कई टीमें चोट से परेशान हैं। कई स्टार खिलाड़ी विश्व कप से बाहर हो चुके हैं और दिन पर दिन कई चोटिल होते जा रहे हैं। टीम इंडिया भी रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों के बिना इस वर्ल्ड कप में उतरी है। वहीं 22 तारीख को सुपर 12 की शुरुआत से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जो पहले से ही जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर जैसे घातक खिलाड़ियों के बाहर होने से परेशान थी। वहीं अब उनके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को भी बाहर होना पड़ा है। लेकिन भारतीय टीम के लिहाज से अगर देखें तो उनकी पिछले कुछ समय से बाएं हाथ के गेंदबाजों के आगे कमियां उजागर हुई हैं। जुलाई में वनडे सीरीज में भी देखा गया था जब टॉप्ली ने भारत के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए एक राहत हो सकती है। हालांकि, भारत और इंग्लैंड अलग-अलग ग्रुप में हैं लेकिन नॉकआउट में आमना-सामना हो सकता है।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी की हुई एंट्री
अब अगर बात करें रीस टॉप्ली के रिप्लेसमेंट की तो उनकी जगह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल करने वाले टाइमल मिल्स को इंग्लैंड के स्क्वॉड में एंट्री मिली है। गौरतलब है कि पिछले वर्ल्ड कप में मिल्स मेन स्क्वॉड का हिस्सा थे और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे। उन्हें चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इस बार वह रिजर्व प्लेयर्स में शामिल थे और अब उनकी मेन स्क्वॉड में एंट्री हो गई है। उनकी जगह रिजर्व प्लेयर्स में लंकाशायर के ल्यूक वुड को जोड़ा गया है। देखना होगा कि किस्मत से टीम में शामिल हुए मिल्स क्या कुछ खास कर पाते हैं।