नई दिल्ली: देश में ज्यादातर लोगों को एफडी (FD) में निवेश करना पसंद करते हैं। एफडी में निवेश करने के कई फायदे मिलते हैं। अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। देश में कई बैंकों ने बीते दिनों एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। इन बैंकों में एफडी कराने पर 8 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है। हालांकि एफडी कराने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। एफडी के लिए सही टेन्योर को चुनना जरूरी है। अगर आप मैच्योरिटी से पहले विड्रॉल करते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा। एफडी मैच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर आपको एक फीसदी तक की पेनल्टी देनी पड़ेगी। वहीं एक एफडी में सारा पैसा लगाने की जगह आप अलग-अलग एफडी खोल सकते हैं, जिससे पैसों की जरूरत पड़ने पर आप एफडी को तोड़ सकें।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन झटकों से उबरते हुए पटरी पर लौटता दिख रहा है। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से हुई है। यूपी की 80 सीटों पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा की गई। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 17 पर चुनाव लड़ेगी। शेष 63 सीटों पर सपा व अन्य सहयोगी दल उतरेंगे। इसके बाद कुल 221 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के सिंगल उम्मीदवार खड़े होते दिख रहे हैं। दिल्ली की सात सीटों पर एक-दो दिन में फैसला होने की उम्मीद है। यदि दिल्ली में कांग्रेस और आप में सहमति बनी तो इंडिया गठबंधन की सिंगल उम्मीदवार वाली सीटों की संख्या 228 पहुंच जाएगी।
यूपी में कांग्रेस को ये सीटें
रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया
महाराष्ट्र: घोषणा बाकी
महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार और शिवसेना उद्धव ठाकरे के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है। मसला सुलझा लिया गया है। औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
बिहार-झारखंड में उलझन नहीं
बिहार में कांग्रेस-आरजेडी और झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के बीच गठबंधन है। दोनों राज्यों में राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सहयोगी शामिल हो चुके हैं। यहां ज्यादा दिक्कत नहीं है।
कमल हासन से चर्चा जारी
तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस के बीच गठबंधन बरकरार है। वहां कमल हासन की पार्टी को साथ लाने की कोशिश हो रही है। उन्हें लोकसभा या राज्यसभा की एक सीट देने पर चर्चा चल रही है।
जानिए कहां कितने एक उम्मीदवार
राज्य_______________ सीटें
उत्तर प्रदेश_______________ 80
तमिल नाडु_______________ 39
बिहार_______________ 40
महाराष्ट्र_______________ 48
झारखंड_______________ 14
यहां अलग-अलग लड़ेंगे
राज्य_______________सीटें
पश्चिम बंगाल_______________42
पंजाब_______________13
केरल_______________20