– ग्राहक बनकर शोरुम में घुसे बदमाश, कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर बनाया बंधक
– प.बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा में भी रिलायंस स्टोर्स में हो चुकी है इसी तरह की लूटपाट
देहरादून। राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में बदमाशों ने दस मिनट के अंदर दस से पंद्रह करोड़ की डकैती को अंजाम दिया। घटना के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। लूट की घटना के अनावरण के लिए एसएसपी ने सीओ स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया है। शुरूआती जांच में घटना में संलिप्त अभियुक्तों के संबंध में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। लूट में बिहार के गैंग का में संलिप्त होना प्रकाश में आ रहा है।
आज शोरूम में कीमती आभूषणों को सजाने की तैयारी चल रही थी। तभी पांच लोग ग्राहक बनकर अंदर घुसे और गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने कर्मचारियों को पेंट्री में बंद किया। सभी के हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिए। बदमाश यहां से 10 से 15 करोड़ रुपए के हीरे और सोने के जेवरात लूट कर ले गए।
रिलायन्स के ज्वैलरी शो-रूम में हुई लूट की घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सीओ स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में सर्विलांस, सीसीटीवी व घटना के सम्बन्ध में जानकारी व संदिग्धों से पूछताछ के लिए चार टीमों का गठन किया है।
जानकारी करने पर उडीसा, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल तथा दिल्ली में भी रिलायन्स ज्वैलरी शो-रूम में इस प्रकार की घटनाएं होना प्रकाश में आया है।
शुरूआती जांच में घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। लूट में बिहार के गैंग का में संलिप्त होना प्रकाश में आ रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं पुलिस अधीक्षक नगर के साथ मिलकर गठित पुलिस टीमों के कार्यों की क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है।