उत्तराखंड कैबिनेट के प्रमुख फैसले
*जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक रोप-वे के लिए निजी निवेशक के प्रस्ताव को मंजूरी
*नए पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति का गठन
* मसूरी स्थित होटल सर्वोय की छत पर हेलीपैड बनेगा। होटल भवन की ऊंचाई 21.33 मीटर तक करने की अनुमति
*हरिद्वार जिले में ग्राम पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर को नगर पंचायत का दर्जा
*नरेन्द्रनगर में विधि संस्थान स्थापित होगा, दसवीं के बाद पांच वर्षीय कोर्स की सुविधा
*नए डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य को 35 हजार प्रतिमाह की दर से गेस्ट टीचर रखने की अनुमति
*प्रदेश भर में कुल 214 व्यायाम प्रशिक्षक आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात किए जाएंगे
* अतिथि महिला शिक्षक को मातृत्व अवकाश देय होगा
* वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना की स्वीकृत धनराशि राज्य स्तर से सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगी
* हल्द्वानी नगर निगम में जीतपुर नेगी कॉलोनी को शामिल करने का निर्णय
* मनरेगा कर्मियों की हड़ताल की अवधि को अवकाश में शामिल किया जाएगा