प्रधानमंत्री मोदी ने मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि: “भारतीय सिनेमा की आत्मा थे, उनकी फिल्मों में देशभक्ति की गूंज सुनाई देती थी”

मनोज कुमार नहीं रहे: ‘भारत कुमार’ की विदाई से शोक में डूबा फिल्म जगत, अंतिम दर्शन आज, अंतिम संस्कार कल
भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और ‘भारत कुमार’ के नाम से घर-घर में मशहूर मनोज कुमार ने शुक्रवार तड़के करीब चार बजे अपनी अंतिम सांस ली। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत फिल्मों के जरिए उन्होंने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया और भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान दी।
मनोज कुमार के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। दोपहर बाद जुहू स्थित विशाल टॉवर में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जहां फिल्मी हस्तियों से लेकर आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।
उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा। मनोज कुमार की यह अंतिम यात्रा उनके अद्वितीय फिल्मी सफर और देशभक्ति से भरे योगदान की एक भावुक विदाई होगी।
उनके द्वारा निभाए गए किरदार – चाहे वो उपकार का भारत हो या पूरब और पश्चिम का नायक – आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। मनोज कुमार ने न सिर्फ अभिनय किया, बल्कि भारतीय आत्मा को सिनेमा के पर्दे पर जिया और जिंदा रखा।