*सवा तीन करोड़ का बकाया भुगतान न होने पर बंद करने का लिया था निर्णय। *अब 12 मार्च तक भुगतान न होने पर 13 से बंद हो जाएगी डायलिसिस
हल्द्वानी। तीन साल से बकाया धनराशि का भुगतान न होने के कारण पूर्व में दी गई सूचना के बाद मंगलवार सुबह डायलिसिस कराने बेस अस्पताल पहुंचे आयुष्मान कार्डधारकों की डायलिसिस नहीं हो सकी। इसके चलते कई मरीजों को लौटना पड़ा। हालांकि बाद में डीजी हेल्थ के आश्वासन पर डायलिसिस शुरू कर दी गई।
नेफ्रो प्लस हेल्थ केयर की ओर से बेस अस्पताल में पीपीपी मोड के तहत में डायलिसिस केंद्र संचालित है, जिसमें आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए सरकार की ओर से निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा है। तीन साल से बकाया धनराशि सवा तीन करोड़ का भुगतान न होने पर नेफ्रो प्लस हेल्थ केयर ने मंगलवार से डायलिसिस सेवा बंद करने का निर्णय लिया था। सुबह पहुंचे कई आयुष्मान कार्डधारकों को बैरंग लौटना पड़ा।