September 28, 2025

डी सचिव विजय थपलियाल की पहल रंग लाई, सेब बागवानों को दो दिन में 15 लाख रुपए का बकाया भुगतान

0
WhatsApp-Image-2024-02-23-at-6.34.35-PM-e1708703094480-780x470

देहरादून। नवीन मण्डी स्थल स्थित फर्म मै० राजकुमार एण्ड कम्पनी, मै० जगदम्बा फ्रूट कम्पनी और मै० सजय एण्ड कम्पनी द्वारा आज दूसरे दिन भी आराकोट, बंगाण, हिमाचल प्रदेश और उत्तरकाशी के सेब उत्पादक बागवानों के बकाया का भुगतान किया गया।
उल्लेखनीय है कि कल गुरुवार को जिला प्रशासन और मंडी प्रशासन द्वारा बागवानों के बकाया भुगतान के लिए संबधित फर्मों के मालिकों से भुगतान कराने के लिए बैठक कर पहल की गयी थी।

कल दो काश्तकारों को 2.3 लाख रुपए का बकाया भुगतान किया गया। जबकि, आज मोरी के काश्तकार विशाल सिंह का 1.2 लाख, आराकोट के काश्तकार भगत सिह राणा का 3.93 लाख, उत्तरकाशी के काश्तकार राजपाल चौहान को एक लाख, आराकोट के दिनेश रागा को 77 हजार, नूराणू के काश्तकार राजेन्द्र सिंह को 40 हजार और थुनारा के काश्तकार राजेश राणा को 2.10 लाख सहित कुल 15 काश्तकारों को 12.68 लाख का बकाया भुगतान किया गया। इस तरह दो दिन में 14.98 लाख रुपए का भुगतान संबधित फर्म मालिकों द्वारा किया जा चुका है।

मण्डी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि भुगतान को लेकर मण्डी प्रशासन काश्तकारों व व्यापारियों के बीच बेहतर समन्यव्य बनाये रखने का प्रयास करेगा। उन्होंने अपेक्षा की कि कृषक/उत्पादक व व्यापारियो के मध्य स्वस्थ व्यापारिक वातावरण स्थापित रहे। उन्होंने यह भी अपील की कि काश्तकार भुगतान के विषय को लेकर उनसे व उनके कार्मिकों से कभी भी संवाद कर सकते हैं।
उधर, फर्म मालिकों ने भी मण्डी प्रशासन को विश्वास दिलाया है कि आगामी दिनों में वह समस्त काश्तकारों के बकाया का भुगतान कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *