You dont have javascript enabled! Please enable it! मोहाली टेस्ट: भारत की सबसे बड़ी जीत - Newsdipo
December 23, 2024

मोहाली टेस्ट: भारत की सबसे बड़ी जीत

0
images

कोहली के 100वें टेस्ट में भारत की विराट जीत, श्रीलंका को बुरी तरह हराया, जडेजा ने किया कमाल भारत ने श्रीलंका को दो टेस्ट की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 222 रन से हरा दिया।

भारत ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहली पारी में 574 रन बनाए थे। वहीं, श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 174 और दूसरी पारी में 178 रन बनाए।श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट को भारतीय टीम ने पारी और 222 रन से अपने नाम कर लिया है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को पहले पहली पारी में 174 रन और फिर दूसरी पारी में 178 रन पर समेट दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में आठ विकेट पर 574 रन बनाए थे। भारत की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे। उन्होंने नाबाद 175 रन बनाने के अलावा मैच में नौ विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच था। टीम ने उन्हें तोहफे में एक शानदार जीत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *