Site icon newsdipo

टीएचआर समूह से जुड़ी महिलाओं ने मोर्चा के समक्ष रखी अपनी पीड़ा

IMG-20230412-WA0016.jpg

विकासनगर- आंगनवाड़ी केंद्रों को टेक होम राशन (टीएचआर) के माध्यम से सामान आपूर्ति करने वाले समूह से जुड़ी महिलाओं ने जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के समक्ष अपनी भुगतान संबंधी पीड़ा को रखा | समूह से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि जून 2022 से नवंबर 2022 तक सरकार द्वारा टीएचआर का भुगतान नहीं किया गया है, जिस कारण व्यापारियों की देनदारी ने इनका जीना दूभर कर दिया है | व्यापारी नोटिस पर नोटिस भेज रहे हैं |

नेगी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि विभागीय मंत्री श्रीमती आर्य तरफ तो महिलाओं के कल्याण की बात करती हैं वहीं दूसरी ओर किसी खास मकसद से इनको परेशान करने के उद्देश्य से इनका भुगतान नहीं किया जा रहा है,जिससे भविष्य में समूह कुछ करने की न सोचे | विभागीय मंत्री को सिर्फ अपने आर्थिक संसाधन मजबूत करने की चिंता है गरीब महिलाओं की की नहीं ! मोर्चा शीघ्र ही समूह से जुड़ी महिलाओं की समस्या को लेकर शासन में दस्तक देगा |

ज्ञापन सौंपने वालों में- कल्पना बिष्ट, सायरा बानो, मीना श्रीवास्तव, कालूराम मेहता, शकुन, अमन, राधा देवी, सुदेश तथा मोर्चा के महासचिव आकाश पंवार, प्रवीण शर्मा पिन्नी, सुमेर चंद व रितेश आदि मौजूद थे |

Exit mobile version