ट्रेनिंग देने के नाम पर हरक की सरपरस्ती में खफा दिए करोड़ों रुपए -मोर्चा
# 81 हजार लोगों को प्रशिक्षण देने का किया गया दावा ! #कर्मकार कल्याण बोर्ड के 100 करोड़ की खरीद का भी है महाघोटाला| #फर्जीवाड़ा कर 107 बीघा जमीन हथियाने का भी है मामला |#प्राइवेट अस्पतालों को करोड़ों रुपए की बंदरबांट का है भी मामला |#करोड़ों रुपए के खाद्यान्न किट घोटाले का भी है मामला |#सरकार कराए पूरे मामलों की कराए सीबीआई जांच |
विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा पूर्व मंत्री श्री हरक सिंह रावत की सरपरस्ती में कर्मकार कल्याण बोर्ड ने वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2021 तक 81173 लोगों को स्किल करने का दावा किया गया है, जिसमें 33.77 करोड रुपए जी एंड जी स्किल डेवलपर्स को भुगतान किए गए | इसी प्रकार एनआईईएसबीयूडी संस्था को भी भुगतान किया गया, जैसा कि सूत्र बताते हैं | कर्मकार कल्याण बोर्ड व प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं की मिलीभगत ने प्रदेश को लूट खाया |
नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा लगातार कर्मकार कल्याण बोर्ड में हुए लगभग 100 करोड रुपए की खरीद एवं वितरण घोटाले की जांच, करोड़ों रुपए के खाद्यान्न किट घोटाला, शंकरपुर ,सहसपुर में लगभग 107 बीघा भूमि फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए हथियाने का मामला तथा इसी क्रम में कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से करोड़ों रुपया अपने मेडिकल कॉलेज (डीआईएमएस) एवं अन्य प्राइवेट अस्पतालों को इलाज के नाम पर बंदरबांट किए जाने एवं अन्य कई घोटालों का दाग है |
मोर्चा सरकार से मांग करता है कि पूरे प्रकरणों की सीबीआई जांच कराएं |
पत्रकार वार्ता में- दिलबाग सिंह, ओ.पी. राणा व अमित जैन मौजूद थे |