आला अधिकारियों पर शिकंजा कसने को भर्तियों की सीबीआई जांच कराए सरकार- मोर्चा
विकासनगर-जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से अब तक नौकरियों/ भर्तियों में परत दर परत धांधलियां सामने आ रही हैं, ऐसे में आवश्यक हो गया है कि जिन भर्तियों में भ्रष्टाचार/ सांठगांठ का खुलासा हो चुका है तथा उन तमाम भर्तियों की जांच में छोटी मछलियों एवं सांठगांठ कर नौकरी पाए लोगों पर तो कार्रवाई की गई है, लेकिन बड़े मगरमच्छों (आला अधिकारियों), जिनकी सरपरस्ती में सारा खेल खेला गया, उन पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई | ऐसे में यह न्याय संगत होगा है कि आज तक हुई तमाम भर्तियों/ नियुक्तियों की सीबीआई जांच हो |
नेगी ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि अधिकारियों एवं दलालों के गिरोह ने परीक्षा में इन होनहार युवाओं को दरकिनार कर मोटी रकम लेकर नौकरियां बांटी |
नेगी ने कहा कि प्रदेश का उच्च शिक्षित, होनहार एवं सिफारिश विहीन युवा पांच-सात हजार ₹ की नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है तथा वहीं दूसरी ओर दलालों के माध्यम से नौकरी पाए लोग मौज-मस्ती काट रहे हैं | कई सेटिंग बाज एवं बैक डोर से नौकरी पाए लोग आज बड़े-बड़े पदों पर कुंडली मारे बैठे हैं | नेगी ने कहा कि कई होनहार युवा परीक्षा में असफल होने पर मौत को गले लगा चुके हैं |
मोर्चा सरकार से मांग करता है कि जिन भर्तियों में भ्रष्टाचार/ सांठगांठ का मामला उजागर हो चुका है, उन मामलों में आला अधिकारियों पर शिकंजा कसने को भर्तियों/ नियुक्तियों की सीबीआई जांच हो |