मवेशियों के लंपी स्किन रोग की युद्ध स्तर पर करें रोकथाम- मोर्चा
#प्रदेश के मवेशियों को इस रोग ने ले लिया चपेट में | #जागरूकता के चलते काफी हद तक हो सकती है रोकथाम | #व्यापक प्रचार प्रसार व टीकाकरण की जरूरत| #स्वच्छता के जरिए काफी हद तक पाया जा सकता है निजात |
विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि पूरे देश में जिस तरह से पशुओं को लंपी स्किन रोग तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है, उससे उत्तराखंड भी अछूता नहीं है | मोर्चा ने इस मामले में मुख्य सचिव ,उत्तराखंड शासन को पत्र प्रेषित कर युद्ध स्तर पर इस बीमारी की रोकथाम एवं व्यापक प्रचार- प्रसार युद्ध स्तर पर करने का आग्रह किया है |
नेगी ने कहा कि वैसे तो इस बीमारी हेतु कोई इलाज नहीं है, लेकिन स्वच्छता, कारगर टीकाकरण, देसी इलाज एवं अन्य उपायों से इसकी रोकथाम की जा सकती है | प्रदेश के पशुपालकों को इस बीमारी के चलते पशुधन के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है |
मोर्चा ने पशुपालकों से भी आग्रह किया कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवं चिकित्सकों की सहायता/ परामर्श लें |