भर्ती घोटाले में कुंजवाल हों या अग्रवाल, हो सख्त कार्यवाही- मोर्चा

विकासनगर-जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह कुंजवाल एवं श्री प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में हुई भर्तियों /नियुक्तियों में जिस प्रकार होनहार एवं सिफारिश विहीन युवाओं को दरकिनार करके नियमों को तार-तार कर अपने सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों को नौकरियां बांटी गई, बहुत ही गैर जिम्मेदाराना कृत्य है | उक्त कृत्य भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है | ऐसे भ्रष्टाचार के मामले में दोनों तत्कालीन विधानसभा अध्यक्षों एवं गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कारवाही होनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई इस तरह के फर्जीवाड़े को अंजाम न दे सके |
नेगी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी द्वारा मा. मुख्यमंत्री के आग्रह पर नियुक्तियां रद्द करने की सिफारिश बहुत ही सराहनीय कदम है | उक्त के क्रम में मा. मुख्यमंत्री द्वारा रात ही नियुक्तियां रद्द कर दी गई |
मोर्चा मा. मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष दोनों से आग्रह करता है कि राज्य गठन से लेकर विधानसभा में वर्ष 2015-16 तक हुई नियुक्तियों/ भर्तियों पर भी कार्रवाई करें |
पत्रकार वार्ता में- मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह व सुशील भारद्वाज मौजूद थे |