Site icon newsdipo

सड़क निर्माण एवं पेंशन बढ़ोतरी को लेकर मोर्चा ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

IMG-20241022-WA0041.jpg

वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा पेंशन हो ₹3000 प्रतिमाह|                 

देहरादून- जन संघर्ष मोर्चा  अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नवाबगढ़ स्थित नंबर एक पुल से खादर तक सड़क निर्माण एवं वृद्ध, विकलांग एवं विधवाओं की पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन सौंपा | मा. मुख्यमंत्री ने संबंधित को कार्यवाही के निर्देश दिए |

नंबर एक पुल से खादर तक सड़क निर्माण का है मामला|                                        

नेगी ने कहा कि विकासनगर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम नवाबगढ़ के नंबर एक पुल (जौनसारी बस्ती) से लेकर खादर तक सड़क बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है तथा बरसात के दिनों में पैदल तक चलना मुश्किल हो गया था |उक्त के चलते लोगों का जीना दुभर हो गया था |                        

नेगी ने कहा कि उक्त के अतिरिक्त प्रदेश के वृद्धजनों ,विकलांगजनों एवं विधवाओं की मासिक पेंशन मात्र ₹1500 है, जो कि आज के दौर में बहुत कम है |उक्त में वृद्धि की जानी बहुत जरूरी है, जिससे ये लोग स्वाभिमान के साथ जिंदगी गुजर बसर कर सकें |

Exit mobile version