विकासनगर –ग्राम ढकरानी स्थित शक्ति नहर किनारे कई दशकों से बसे ग्रामीणों को जल विद्युत निगम द्वारा बस्ती उजाड़ने के नोटिस थमाते ही ग्रामीणों में चिंता घर कर गई |
ग्रामीणों का दर्द जानने उनके बीच पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मौके पर स्थिति को परखा एवं अधिशासी अभियंता, जल विद्युत निगम श्री जोशी से पूरे मामले की जानकारी ली तथा फिर से प्रशासन एवं निगम टीम द्वारा चिन्ह्यांकन का आग्रह किया गया | श्री जोशी द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया | ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में निगम द्वारा अपनी अधिकारिकता वाली भूमि पर पिलर्स लगाकर चिन्हांकन कर दिया गया था, लेकिन फिर उन पिलर्स की सीमा रेखा को मानने से इनकार कर दिया गया |ऐसे हालत में जब सर्दी का मौसम चल रहा हो, बस्ती उजाड़ने वाला मामला बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है | ग्रामीणों ने बताया कि कई भूमि ऐसी हैं, जो बैनामे के द्वारा खरीदी गई हैं, उनको भी नोटिस जारी किया गया है |
मोर्चा ग्रामीणों की पीड़ा को शीघ्र ही शासन में मजबूती से रखेगा |
मोर्चा टीम में -महासचिव आकाश पंवार, हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, समून, मेहंदी हसन, सलीम खान, गफूर, नौशाद, युसूफ, ताहिर, मुरसलीन, आमिर आदि मौजूद थे |