You dont have javascript enabled! Please enable it! ⚡धामी सरकार की "उपलब्धियाँ" : बिजली महँगी, लाइन लॉस बढ़ा, जनता परेशान! 😡 - Newsdipo
July 23, 2025

⚡धामी सरकार की “उपलब्धियाँ” : बिजली महँगी, लाइन लॉस बढ़ा, जनता परेशान! 😡

0
IMG-20250429-WA00491.jpg

📍विकासनगर – जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने आज पत्रकारों से बातचीत में धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “सरकार बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि और लाइन लॉस को रोकने में पूरी तरह विफल रही है।”

📈 बिजली दरों में आसमान छूती कीमतें!

नेगी ने बताया कि 2021-22 में बिजली दरें इस प्रकार थीं:

  • 100 यूनिट तक: ₹2.80/यूनिट
  • 100-200 यूनिट: ₹4.00/यूनिट
  • 200-400 यूनिट: ₹5.50/यूनिट
  • 400+ यूनिट: ₹6.25/यूनिट

लेकिन अब धामी सरकार ने दरें बढ़ाकर जनता की जेब ढीली कर दी है:

  • 100 यूनिट तक: ₹3.65/यूनिट (⬆️ 30% वृद्धि!)
  • 100-200 यूनिट: ₹5.25/यूनिट (⬆️ 31% वृद्धि!)
  • 200-400 यूनिट: ₹7.15/यूनिट (⬆️ 30% वृद्धि!)
  • 400+ यूनिट: ₹7.80/यूनिट (⬆️ 25% वृद्धि!)

😠 यह सरकारी लूट है! नेगी ने कहा कि “इसके अलावा भी बिजली बिलों में कई तरह के टैक्स जोड़कर जनता को लूटा जा रहा है।”

🔌 लाइन लॉस 70% तक! सरकार निष्क्रिय!

नेगी ने बताया कि “धामी सरकार के कार्यकाल में कई विद्युत वितरण खंडों में लाइन लॉस 50-70% तक पहुँच गया है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है!”

🤔 प्रश्न यह है: “जब प्रदेश में भरपूर बिजली उत्पादन होता है, फिर भी हालात इतने खराब हैं, तो अन्य राज्यों का क्या होगा?”

🎭 सरकारी प्रचार vs जमीनी हकीकत!

नेगी ने कहा कि “सरकार हर मोर्चे पर फेल होने के बावजूद भारी-भरकम विज्ञापनों के जरिए अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि धरातल पर उपलब्धि शून्य है!”

😡 जनता मातम मना रही, राजभवन तमाशबीन!
उन्होंने आरोप लगाया कि “प्रदेश की जनता बढ़ती महँगाई से त्रस्त है, लेकिन राजभवन धृतराष्ट्र की तरह मूकदर्शक बना हुआ है!”

📢 पत्रकार वार्ता में मौजूद:
विजयराम शर्मा, प्रवीण शर्मा, पिन्नी


✍️ सारांश:

  • बिजली दरों में 25-30% की भारी वृद्धि!
  • लाइन लॉस 70% तक, सरकार निष्क्रिय!
  • जनता परेशान, सरकार प्रचार में मगन!
  • राजभवन की चुप्पी पर सवाल!

#धामीसरकारफेल #बिजलीमहंगीहो गई #जनता_बेज़ार

🔥 अब जनता के पास सवाल है – “किस बात की उपलब्धि मना रही है सरकार?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *