स्मार्टफोन व सूट खरीद मामले में मंत्री रेखा के मंसूबे कामयाब न होने दे सरकार- मोर्चा
विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि दो- तीन दिन पहले महिला सशक्तिकरण एवं विकास विभाग मंत्री श्रीमती रेखा ने बताया कि प्रदेश की समस्त आंगनवाड़ी वर्कर हेतु करोड़ों रुपए मूल्य के 25000 स्मार्टफोन व सूट की खरीद होनी है, जिसके लिए भारत सरकार से गुजारिश की जा रही है |
नेगी ने कहा कि पहले भी वर्ष 2018-19 मंत्री श्रीमती रेखा आर्य द्वारा 20067 आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु लगभग 44,000 लावा स्मार्टफोन एवं पावर बैंक की खरीद कराई थी, जिनकी कीमत बाजार में लगभग 6500-7000 थी ,लेकिन सरकार द्वारा लगभग ₹10,000 में खरीद की गई | उक्त फोन में 2GB रैम व 16 GB इंटरनल मेमोरी थी, जबकि उक्त सॉफ्टवेयर को 6 GB रैम व 64 GB इंटरनल मेमोरी की आवश्यकता थी |उक्त कमी के चलते सारे फोन कबाड़ हो गए थे और आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा सारे फोन विभाग को थमा दिए थे ,जिस कारण सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगी थी |
इसी प्रकार वर्ष 2021 में श्रीमती रेखा आर्य द्वारा आंगनवाड़ी/ मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं हेतु लगभग 66,600 साड़ियों व सूट की खरीद 2.60 करोड़ में की गई थी | प्रति साड़ी 393 रुपए एवं सूट 398 रुपए में खरीदा गया था | उक्त खरीदी गई साड़ियों व सूट्स की गुणवत्ता कितनी खराब थी कि वो पहनने लायक ही नहीं थी |अपनी कमीशन खोरी के चक्कर में विभागीय मंत्री और अधिकारियों ने सूट/ साड़ी खरीद का खेल रचकर अपने वारे न्यारे कर लिए थे |
मोर्चा सरकार से मांग करता है कि स्मार्टफोन व साड़ी खरीद मामले में ईमानदार अधिकारियों की हाई पावर कमेटी गठित कर ही खरीद को अंजाम दिया जाए |