विकासनगर क्षेत्र में संचालित ई-रिक्शा वाहनों के संचालकों ने जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के आवास पर आकर अपनी समस्या को रखा | संचालकों ने कहा कि पूर्व में ई-रिक्शा नगर क्षेत्र में कहीं भी आ जा सकती थी, लेकिन लगभग एक सप्ताह पूर्व पुलिस अधीक्षक यातायात की अध्यक्षता में बनी यातायात समिति द्वारा नगर के प्रमुख रास्तों पर इन रिक्शाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया, जिस कारण उनकी रोजी-रोटी पर संकट आन पड़ा |
नेगी ने उक्त समस्या के समाधान को लेकर एसएसपी/ डीआईजी श्री दलीप सिंह कुंवर व पुलिस क्षेत्राधिकारी, विकास नगर से दूरभाष पर वार्ता की |
एसएसपी/ डीआईजी श्री कुंवर द्वारा एसपी यातायात से शीघ्र ही पुलिस अधिकारियों व ई- रिक्शा संचालकों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया |
नेगी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा इन ई- रिक्शाओं से यातायात बाधित होने की बात कही जा रही है, जबकि यातायात अवरुद्ध करने में मुख्य रोड़ा सड़क पर आड़ी- तिरछी खड़ी यूटिलिटी हैं |
मोर्चा ई-रिक्शा संचालकों के साथ अन्याय नहीं होने देगा | ई-रिक्शा संचालक प्रतिनिधिमंडल में-जसवीर सिंह, सत्तार, मोनू कुमार, इसरार, बृजेश, नाजिर, अरविंद, अशोक कुमार, प्रेम, चरण सिंह, नीरज, सतीश राठौर, रमेश, प्रमोद, नवाब, हारून, बाबू ,राजूल ,धनु कुमार आदि थे |