Site icon newsdipo

मंत्री जी ! महिला प्रौद्योगिकी संस्थान क्यों चल रहा भगवान भरोसे- मोर्चा

IMG-20230801-WA0010.jpg

विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत महिला प्रौद्योगिकी संस्थान की हालत यह है कि अधिकारियों को संस्थान में तैनात कार्मिकों, उनकी तैनाती, पदों इत्यादि के बारे में कुछ अता-पता नहीं है | आलम यह है कि संस्थान में 2 पद टेक्निकल सहायक के हैं, इनके बारे में निदेशक कह रहे हैं कि दोनों पदों पर अतिथि/ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर सहायक प्राध्यापक का कहना है कि कोई तैनाती नहीं है | संस्थान कभी कहता है कि हमने मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश 25/9/18 के अनुपालन में नियमित नियुक्तियां कर दी हैं, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं ! यही हाल निदेशक की नियुक्ति के मामले में है ; संस्थान कहता है कि नियमित निदेशक की नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही है|

नेगी ने कहा कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि संस्थान को अपने ही कार्मिकों के बारे में जानकारी नहीं !

मोर्चा मंत्री श्री सुबोध उनियाल को आगाह करता है कि अपने विभाग की सुध लें,वरना विरोध स्वरूप शव यात्रा भी निकाली जा सकती है !

Exit mobile version