August 28, 2025

विकास निकेतन पब्लिक स्कूल, डंडा जीवनगढ़ के 44वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

0
IMG-20231224-WA0043.jpg

नेगी ने कहा कि स्कूल के डायरेक्टरश्री विनयकांत नौटियाल, श्रीमती मोहिनी नौटियाल एवं प्रधानाचार्य श्री शैलेश नौटियाल, श्रीमती शिखा नौटियाल के अथक प्रयासों से विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैया करा रहा है |

नेगी ने कहा कि आज जिस तेजी से नैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक मूल्य मूल्य मूल्यों का हनन हो रहा है, उसको युवा पीढ़ी/ हमारे छात्र ही बचा सकते हैं ,जिसके लिए उनको जमीनी हकीकत एवं बारीकी ज्ञान होना बहुत जरूरी है lआधे- अधूरे ज्ञान की वजह से युवा पीढ़ी अंधकार की ओर बढ़ रही है lआज देश में जिस तरह से स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को अपशब्द कहकर अपमानित किया जा रहा है तथा इतिहास से छेड़छाड़ की जा रही है वो देश व समाज लिए की सेहत के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता l कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्री हेमचंद सकलानी, श्री आकाश पंवार व महिपाल सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जिस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, काबिले तारीफ है l कार्यक्रम के अंत में श्री नौटियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया l

कार्यक्रम में-लायंस क्लब के अध्यक्ष यमन चौधरी, जयंती पटवाल, अशोक चंडोक,राजू बिंजोला, बीना डोभाल, सुमन मोहन मंमगाई, वंदना काला, सुषमा बछेती, प्रवेश पंत व पंकज खुगशाल आदि मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *