Site icon newsdipo

बॉम्बे डेंटल क्लिनिक में मिलेगा यूजेवीएनएल कार्मिकों को दंत चिकित्सा का लाभ:नेगी   

IMG-20240721-WA0030.jpg

सरकार द्वारा क्लिनिक को किया गया है सूचीबद्ध

विकासनगर। बॉम्बे डेंटल क्लिनिक, डाकपत्थर चुंगी, विकासनगर का सरकार द्वारा दंत चिकित्सा हेतु सूचीबद्ध किए जाने के उपरांत क्लीनिक का शुभारंभ जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने किया। नेगी ने कहा कि क्लीनिक के सूचीबद्ध होने से यूजीवीएनएल (हाइडिल) के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं उनके परिजनों को दंत चिकित्सा  मुहैया होगी।  क्लीनिक 20 वर्षों से दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है, जिसमें लेजर सर्जरी , दूरबीन तकनीक से ओरल स्कैनिंग आदि विधि से चिकित्सा की जाती है। क्लीनिक की संचालिका  डॉ. मीनाक्षी अरोड़ा, डॉ. केपीएस सैनी तथा डॉ. शशि भूषण सैनी को शुभकामनाएं दी। शुभारंभ के अवसर पर मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, डॉ विजय वर्मा, दिलबाग सिंह, देवी दयाल शर्मा, हाजी असद, प्रमोद शर्मा, बाबूराम महावर, प्रमोद शर्मा,  सुरजीत सिंह टिम्मू, विशेष शर्मा, पूजा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version