विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में पुल नंबर एक, डॉक्टरगंज, विकास नगर के ग्रामीणों को खनिज भरे वाहनों की आवाजाही से हो रही परेशानी को दूर करने एवं ध्वस्त हो चुकी सड़कों का निर्माण तथा आबादी क्षेत्र से वाहनों के आवागमन हेतु सेलर मार्ग से इन वाहनों को वैकल्पिक रास्ता इस्तेमाल करने के मामले को लेकर उपजिलाधिकारी, विकासनगर श्री विनोद कुमार से आग्रह किया था, जिसको लेकर उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी मामलों का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिया |
मोर्चा द्वारा घेराव के मात्र 2 घंटे के उपरांत ही तमाम अवैध भंडारण एवं बैरियर्स सील कर दिए गए थे |उप जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, थाना प्रभारी एवं जिला खान अधिकारी को उपरोक्त तमाम मामलों में कार्रवाई के निर्देश 25/7/24 को ही जारी कर दिए थे |
गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क का निरीक्षण व वैकल्पिक मार्ग का भी जायजा लिया गया |एक अन्य मार्ग का भी विकल्प रखा गया है| उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन भी दिया |
नेगी ने कहा कि ग्रामीणों के हर दुख- दर्द में मोर्चा उनके साथ खड़ा है |
मौके पर -मोर्चा के महासचिव आकाश पंवार, मोहम्मद असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, तथा ग्रामीणों में महिपाल सिंह रावत, कुंवर सिंह चौहान, फतेह सिंह राणा,अतर सिंह तोमर, डी.आर.जोशी ,संजय यादव, मुन्ना राम जोशी, पवन, अशोक थापा, जितेंद्र पुंडीर, मोहनलाल, मथुरा दास, इरशाद, केवल राम, बलबीर सिंह, जयपाल, विजेंद्र सिंह, काशीराम, पंछी राम, रोहित, बचन सिंह रावत, आशीष कुमार, रणवीर सिंह चौहान, गोविंद, केवल राम, ओमप्रकाश, बलबीर सिंह, पूजा, नरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, हरीश चौहान, बिट्टू चौहान, जगत सिंह चौहान ,इकबाल आदि ग्रामीण मौजूद थे |