जर्जर हो चुके पुल एवं क्षतिग्रस्त सड़क बनवाने को मोर्चा देगा शासन में दस्तक
विकासनगर – ढकरानी के ग्रामीणों की परेशानियों को देखने पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने शक्ति नहर पर बने ढकरानी गांव को जोड़ने वाले जर्जर हो चुके पुल की दुर्दशा एवं शक्ति नहर से लगती हुई सड़क में हो चुके 3 -4 फीट के गढ्ढों का हाल देखकर बड़ी हैरानी जताई| नेगी ने कहा कि ये दुर्दशा निश्चित तौर पर ग्रामीणों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है| नेगी ने कहा कि बिल्कुल जर्जर हो चुके पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पुल के गिरने का कारण बन सकती है, जिससे जान- माल के नुकसान की बहुत बड़ी संभावना है | सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि वो तालाब का रूप धारण कर चुकी है तथा उस पर चलना बहुत दुष्कर हो गया है |।
मोर्चा नए पुल निर्माण व सड़क निर्माण को शीघ्र ही सरकार व शासन के समक्ष रखेगा |
मौके पर -मोर्चा के मोहम्मद असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी व ग्रामीणों में अनिल चौधरी,समून,रिहान गनी कासमी, गयूर, गफूर, मीर हसन, जीशान, वाजिद अली, नसीम, अख्तर, कल्लन, भूरा, इमरान यूनुस, जौहर अली ,नाजर सैन, इसरार, वाजिद, रिजवानआदि मौजूद थे |