You dont have javascript enabled! Please enable it! विधायकों की अंतरात्मा  जगाने को मोर्चा ने बोला हल्ला   - Newsdipo
December 23, 2024

विधायकों की अंतरात्मा  जगाने को मोर्चा ने बोला हल्ला  

0
IMG-20240930-WA0068.jpg

विकासनगर –जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर वृद्ध, विकलांग एवं विधवाओं की पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश के समस्त विधायकों की सोई हुई अंतरात्मा जगाने हेतु विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन संज्ञानार्थ/ सांकेतिक रूप से उप जिलाधिकारी, विकास नगर श्री विनोद कुमार को सौंपा |   

                  

नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा विधवाओं/ वृद्धों/ विकलांगजनों को पेंशन के नाम पर मात्र ₹1500 दिए जा रहे हैं तथा वहीं दूसरी ओर प्रदेश के महागरीब/ निर्धन विधायक अपनी पेंशन बढ़ाने की फिक्र में ही अपना कार्यकाल पूरा कर देते हैं, लेकिन कभी इन गरीब वृद्ध, विकलांग जनों व विधाओं की सुध नहीं लेते, जोकि बहुत ही कष्टकारी है |सरकार से इस मामले में पहले भी निवेदन किया जा चुका है, लेकिन सरकार भी खामोशी से तमाशा देख रही है |                     

नेगी ने धिक्कारते हुए कहा कि इन विधायकों को प्रतिमाह लगभग 4-5 लाख रुपए वेतन-भत्तों के नाम पर दिया जा रहा है ,जबकि लगभग अधिकांश विधायकों द्वारा विधायक निधि, ठेकेदारी में कमीशन का खेल, अवैध कारोबार इत्यादि समस्त कार्यों में भारी भरकम खेल खेला जा रहा है, बावजूद इसके इनको सिर्फ अपनी ही चिंता है |जनहित के मुद्दों में इनकी कोई रुचि नहीं है | इन समस्त विधायकों का इनके क्षेत्र के हर चौराहे पर विरोध करना चाहिए, जिससे इनकी गैरत जाग सके |                       

नेगी ने कहा कि इन गरीब वृद्धों, विकलांग जनों एवं विधवाओं की पेंशन कम से कम ₹3000 होनी चाहिए|                   वर्तमान हालात में आजकल के अधिकांश दंपति (पुत्र -पुत्रवधू)अपने मां- बाप को आर्थिक सहायता करना तो दूर ,खाना खिलाने में भी बहुत बड़ा एहसान समझते हैं | इन  बुजुर्गों एवं विधवाओं का स्वाभिमान बरकरार रखने हेतु इनकी पेंशन में बढ़ोतरी की जानी आवश्यक है,जिससे ये अपने बच्चों पर की दया पर निर्भर न रहें एवं स्वाभिमान से जी सकें|                               

घेराव/प्रदर्शन में -मोर्चा महासचिव आकाश पवांर, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, आर पी भट्ट, सुधीर गौड,राम सिंह तोमर, हाजी असद, सुधीर गौड, वीरेंद्र सिंह, पूरन सिंह राघव,विनय गुप्ता, मनोज राय,आर.पी. सेमवाल, सायरा बानो, मुकेश पसपोला, निशा खातून, अशोक अग्रवाल,हाजी जामिन,दीपांशु अग्रवाल, नानक सिंह, बलदेव चौहान, भीम सिंह बिष्ट, मान चंद राणा, बी.एम.डबराल, विनोद रावत, संगीता चौधरी, प्रवीण शर्मा पिन्नी, मुन्नालाल शर्मा, शमशाद, नरेंद्र तोमर,  संतोष शर्मा, इमरान, विनय गुप्ता, नरेश ठाकुर,जयपाल सिंह, अंकुर चौरसिया, कुंवर सिंह नेगी, मन्नान, प्रमोद शर्मा,चौधरी मामराज, दिनेश गुप्ता, सुशील भारद्वाज, परवीन,सुरजीत सिंह टिम्मू, राजू चौधरी, कुंवर सिंह नेगी, श्रवण गर्ग,सलीम मिर्जा, संजय पटेल, सलीम मिर्जा, बिन्नू,  सुनील,संध्या गुलरिया, राजेश्वरी क्लार्क  आदि मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *