दून में सर्वाधिक नेता, मतदाता, बूथ
देहरादून। इस बार चुनाव में 81 72 हजार 173 मतदाता हैं और 94 हजार 471 सर्विस मतदाता हैं। निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रत्याशियों, मतदाताओं व बूथों के मामले में दून जिला पहले नंबर पर है। प्रदेश में इस बार 11,647 बूथों पर चुनाव होगा। इनमें सबसे ज्यादा 1873 बूथ दून जिले में हैं। सबसे कम 361 बूथ रुद्रप्रयाग जिले में हैं। सबसे ज्यादा 16 हजार 130 सर्विस वोटर पौड़ी जिले में हैं, सबसे कम 2192 सर्विस वोटर हरिद्वार जिले में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता 504 मतदाता रुद्रप्रयाग जिले में हैं।14 लाख 87 हजार 775 दून जिले में और सबसे कम एक लाख 93 हजार।