You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 10, 2025

32 लाख रूपये की स्मैक के साथ अर्न्तराज्यीय नशा तस्कर को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

#संक्षिप्त विवरण
श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा वर्ष 2021 की विदाई पर जिले से नशा दूर करने व नये साल में जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्व कढी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालकुंआ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुआ व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 01.01.2022 को प्रभावी चैकिंग के दौरान अभियुक्त शेर सिंह पुत्र डोरी लाल निवासी धनेती खरकपुर (पक्की कुईयां) पो0 सूदनपुर थाना-अलीगंज, जिला-बरेली, उ0प्र0 को अर्द्धरात्रि में सुभाषनगर बैरियर लालकुऑ से 316 ग्राम अवैध स्मैक, एक मो0सा0 नं0 UP-25AD- 7291 के साथ गिरफ्तार किया गया।
————————————————————————–
कार्यप्रणालीः-अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अधिक पैसा कमाने के लालच में नशे की अवैध तस्करी में लिप्त हो गया। अभियुक्त स्मैक हेतु प्रयुक्त पदार्थां कट पाउडर व पावर पाउडर को अलग-अलग मात्रा में सप्लायर राम सिंह मौर्या निवासी किनौना, थाना-अलीगंज, जिला बरेली उ0प्र0 वर्तमान निवासी कस्बा ऑवला, थाना ऑवला जिला बरेली से लेकर आता है और दोनो पाउडरो को निश्चित अनुपात में मिलाकर तैयार मिश्रण में अलग से एक कैमिकल मिलाकर स्मैक तैयार करके बैचता है।
————————————————————————-
हल्द्वानी व लालकुंआ के अवैध नशा कारोबारियों व युवाओं को 31 दिसम्बर सैलीब्रेशन व नव वर्ष के आगमन पर नशे की भारी डिमाण्ड के चलते, वह उपरोक्तानुसार तैयार स्मैक पाउडर को जिले के युवाओं को नशे के जंजाल में फंसाने तथा लालकुंआ तथा हल्द्वानी के स्मैक स्पलायरों व नशा कारोबारियों को बेचने के इरादे बीती रात 31 दिसम्बर 2021 को भी स्मैक बेचने हल्द्वानी आ रहा था।
————————————————————————–
इससे पूर्व भी अभियुक्त कई बार सप्लायर राम सिंह मौर्या उपरोक्त से माल लाकर स्वयं स्मैक तैयार कर हल्द्वानी, लालकुंआ व उसके आस-पास के क्षेत्रों में ग्राहकां तथा स्पलायरों सूरज, पूजा व गुड्डू को पूर्व में भी बेचा करता था।
#कार्यवाहीः-
अभियुक्त को पुलिस द्वारा रात्रि में गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना लालकुंआ पर मुकदमा एफआईआर नम्बर 01/2022 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है।
#गिरफ्तार_अभियुक्तः- शेर सिंह पुत्र डोरी लाल निवासी ग्राम धनेती खरकपुर (पक्की कुंईया) पोस्ट सूदनपुर थाना अलीगंज बरेली उ0प्र0, उम्र- 31 वर्ष।
*बरामदगी का विवरणः-* अभियुक्त के कब्जे से 316 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।
#अभियुक्त_का_आपराधिक_इतिहासः- अभियुक्त के पंजाब, हरियाणा व उ0प्र0 राज्य में नशे की तस्करी में संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
#गिरफ्तारी_टीमः-
1- निरीक्षक श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ
2- उ0नि0 श्री नन्दन सिंह रावत, प्रभारी एसओजी नैनीताल।
2- व0उ0नि0 श्री हरीश पुरी कोतवाली लालकुआ।
3- कानि0 अजय कुमार कोतवाली लालकुआ।
4- कानि0 बालक गिरी कोतवाली लालकुआं।
5- कानि0 पंकज वर्मा कोतवाली लालकुआ।
6- कानि0 त्रिलोक सिंह, कोतवाली-हल्द्वानी।
7- कानि0 अशोक रावत, थाना-काठगोदाम।
8- कानि0 कुन्दन कठायत, थाना-बनभूलपुरा।
नोटः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा गिरफ्तारी टीम को 2,500 रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो