घने जंगलों में अवैध कच्ची शराब की जलती हुई भट्टियों को नैनीताल पुलिस ने किया नष्ट
आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संम्पन्न कराने के लिए श्री हरबंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री शांतनु पाराशर, सीओ लालकुआं के निर्देशन में *lश्री हरेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा भैसिया नाला वन क्षेत्र में कांबिंग के दौरान नशा तस्करों के मंसूबों में पानी फेरकर तस्करों द्वारा अवैध कच्ची शराब की तस्करी के उद्देश से घने जंगलों के बीचों बीच चोरी छिपे बनाई गई भट्टियों को जलती हुई अवस्था में ही तोड़कर , लगभग 1500 लीटर लाहन नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से शराब माफियाओं में भय का माहौल बना हुआ है।