Site icon newsdipo

नैनीताल पुलिस की जबरदस्त कार्यवाही पति पत्नी के पास से 95 नशे के इंजैक्शन बरामद कर किया गिरफ्तार

FB_IMG_1645628272706

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एवं श्री हरवंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में दिनांक 23.02.2022 को पुलिस टीम उ0 नि0 संजीत राठौर कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा , कानि0 सुनील कुमार व म0 का0 पुनीता पाठक के द्वारा चैकिंग के दौरान दो अभियुक्त गणो (पती पत्नि ) को 1–तस्लीम रजा , 2- महिला अभियुक्ता अलबीना इन्जेक्शन के साथ अवैध नशे के इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुऐ जवाहर नगर बंजारे वाली गली के पास वनभूलपुरा से कुल 95 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है दोनों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफआईआर नं0-67/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। ।

#बरामदगी_का_विवरण-
अभियुक्त तस्लीम रजा S/O रजा हुसैन उम्र-22 वर्ष निवासी इन्द्रानगर बड़ी रोड बड़ी मस्जिद के सामने बनभूलपुरा जिला नैनीताल को 25 इन्जेक्शन BUPINE (Buprenorphine Injetion IP) 2 ml व 25 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ml इन्जेक्शन के साथ तथा
2- महिला अभियुक्ता अलबीना W/O तस्लीम रजा उम्र-22 वर्ष R/O उपरोक्त को 20 इन्जेक्शन BUPINE (Buprenorphine Injetion IP) 2 ml व 25 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ml इन्जेक्शन के साथ कुल 95 नशे के इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

#पुलिस_टीम
1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूपुरा
2- उ0नि0 संजीत राठौर
3- कानि0 सुनील कुमार
4-कानि0 अमनदीप सिह
5-कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा
6- म0 का0 पुनीता पाठक

Exit mobile version