ईवीएम में दिखेगी नेताजी की तस्वीर
देहरादून। इस बार के चुनाव में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। एक ओर जहां ईवीएम में भी नेताजी की तस्वीर नजर आएगी तो दूसरी ओर पहली बार पूरे प्रदेश में अत्याधुनिक एम-3 ईवीएम से चुनाव होने जा रहा है।
विधानसभा चुनाव में हर बार प्रत्याशी का नाम, उनका चुनाव चिन्ह होता था। इस बार के चुनाव एम-3 ईवीएम पर होंगे। इस ईवीएम पर प्रत्याशी का नाम, चुनाव चिन्ह और रंगीन तस्वीर भी होगी। ईवीएम एम-3 में दायीं ओर प्रत्याशी का फोटो लगा रहेगा।
ईवीएम में वोट डालते समय वोटर को अपना प्रत्याशी दिखाई देगा। यह तस्वीर इसलिए लाई गई है ताकि वोटर अपने प्रत्याशी को चेहरे से भी पहचान सके। चुनाव में अभी तक मास्टर ट्रेनरों को अलग से कोई भुगतान नहीं होता था लेकिन इस बार के चुनाव के में भुगतान की व्यवस्था होगी। अभी तक केवल कार्मिकों को काम के बदले दाम दिया जाता था
लेकिन मास्टर ट्रेनरों को कोई मानदेय भुगतान नहीं होता था। इसके अलावा, चुनाव में राजनैतिक दलों के पोलिंग एजेंटों के लिए भी बदलाव किया गया है। नए नियम के मुताबिक, राजनीतिक दल का एजेंट वही बनेगा, जो उसी पोलिंग बूथ का वोटर भी होगा। यानी पहले की तरह अब कोई भी किसी बूथ का एजेंट नहीं बन पाएगा। ब्यूरो