You dont have javascript enabled! Please enable it! नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक मनेरी ने ली थाने पर नियुक्त पुलिस बल/ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी - Newsdipo
July 22, 2025

नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक मनेरी ने ली थाने पर नियुक्त पुलिस बल/ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी

0
Screenshot_2021-12-03-22-03-31-16


दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
आज दिनांक 3 दिसंबर 2021 को कोतवाली मनेरी के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के दिशा निर्देशन में उत्तराखंड राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम सभाओं में नियुक्त ग्राम प्रहरीयों एवम थाने पर नियुक्त समस्त पुलिस बल की गोष्ठी ली गयी गोष्ठी के दौरान निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

1-आगामी चुनाव को लेकर ग्राम प्रहरी गांव की सभी सूचनाएँ त्वरित थाने पर देंगे

2-गांव में आपराधिक सूचनाएं अवैध शराब, चरस विक्रेताओं की गोपनीय सूचना थाने को उपलब्ध कराएंगे ।

3-सभी ग्राम प्रहरियों का व्हटसअप ग्रुप बनाया गया है । उस पर प्रतिदिन सक्रिय रहते हुए गांव की सूचना प्रदान करेंगे ।

  1. गांव में आने वाले बाहरी व्यक्तियों पर विशेष नजर रखेंगें मादक पदार्थों की बिक्री में सक्रिय लोगों की गतिविधि की सूचनाये साप्ताहिक रूप से थाने पर दंगे |
  2. थाने के सभी कर्मचारी गण आगामी चुनाव को लेकर क्षेत्र में प्रभावी रूप से भ्रमण कर हल्का क्षेत्र में रंजिश . विवाद , राजनीतिक गुटबाजी को चिन्हित करेंगें अधिक से अधिक बीट सूचनाएं अंकित की जाए । प्रतिदिवस निरोधात्मक कार्यवाही, 60 आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट , पुलिस एक्ट , 107/116 सीआरपीसी की – कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

6-बीट स्तर पर प्रत्येक गांव में शस्त्र लाईसेन्स का सत्यापन समय से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया

7-इसके अतिरिक्त सभी अधिकारी कर्मचारियों को आगामी विधानसभा चुनाव मैं पोस्टल बैलट से शत प्रतिशत मतदान करने के साथ साथ जिन कर्मचारियों के मतदाता पहचान पत्र नही बनाये गये है उन्हें समय से बनाने हेतु निर्देशित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *