September 30, 2025

विधानसभा के बर्खास्त तदर्थ कर्मचारियों में से 82 ने आज फिर से ड्यूटी ज्वाइन की

0
vidhansabha-1

*स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने की पुष्टि
*72 कार्मिकों को आज मिला हाईकोर्ट से स्टे

देहरादून/नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद विधानसभा से हटाए गए तदर्थ कर्मचारियों में से 82 कर्मचारी आज से फिर काम पर लौट आये हैं। हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के बाद इन कार्मिकों ने शपथ पत्र समेत अन्य कागजात विधानसभा सचिवालय में जमा करने शुरू कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने 130 कार्मिकों को स्टे दिया था। स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दिवाली के बाद इस मुद्दे पर कदम उठाए जाएंगे।
उधर, पूर्व विस स्पीकर प्रेमचन्द अग्रवाल के कार्यकाल में बैकडोर से भर्ती हुए 72 कार्मिकों को भी आज को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर 2 बजे बाद सहायक समीक्षा अधिकारी, समीक्षा अधिकारी, अपर निजी सचिव एवं फोर्थ क्लास कार्मिकों ने मार्शल के कक्ष में प्रभारी सचिव हेम पंत को ज्वाइनिंग दे दी है। कुल 82 कार्मिक ने पुनः नौकरी ज्वाइन की है।
गौरतलब है कि 27 से 29 सितम्बर को एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर स्पीकर ऋतु खंडीडी ने 2016 से 2022 की अवधि में बैकडोर से नौकरी पाए कार्मिकों को नौकरी से हटा दिया था। 2016 साल के हटाये गए 156 कार्मिकों को बीते दिवस नैनीताल हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया था। इन कार्मिकों ने आज से विधानसभा में फिर से काम करना शुरू कर दिया है।
इस बीच, आज 72 कार्मिकों को हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद वे भी जल्द ही नये सिरे से ज्वाइनिंग देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *