उत्तराखण्ड के स्कूलों में अब फिर से मिलेगा पका हुआ खाना, मिड डे मील शुरू करने के आदेश जारी
आठवीं तक के छात्र छात्राओं को फिर से मिलेगा स्कूल में मिड डे मील (Mid day meal), भोजन माताओं को देनी होगी कोरोना संक्रमण की नेगेटिव रिपोर्ट
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों में कक्षा 1 से आठवीं तक मिड डे मील बंद कर दिया गया था। लेकिन अब राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम देखते हुए सरकार ने दोबारा से मिड डे मील शुरू करने के लिए आदेश दे दिए हैं।
बता दें कि पहले की तरह सरकारी तथा सहायता प्राप्त स्कूलों में मिड डे मील आठवीं तक के छात्र छात्राओं को मिलेगा। इसके लिए भोजन माताओं को कोरोना संक्रमण की नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी साथ ही रसोई घर में भोजन माताओं को मास्क लगाना अनिवार्य है।
भोजन माताओं को किसी भी प्रकार के आभूषण पहनने के लिए भी मनाही के साथ साथ खाना बनाने से पहले हाथों को अच्छी प्रकार से धोने तथा सैनिटाइज करने की हिदायत दी गई है।