एनटीपीसी ने किया परीक्षा का नाम बदलने का आग्रह
* कहा, हो रही है बिजली उत्पादक कंपनी की बदनामी
* अभ्यर्थियों की छंटनी को लेकर देशभर में हंगामा बरपा
नई दिल्ली | एजेंसी
रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा को लेकर चल रहे हंगामे के बीच बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने रेलवे को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि वो अपनी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी)’ की परीक्षा का नाम बदल लें। एनटीपीसी ने कहा कि इस परीक्षा पर चल रहे विवाद के बीच उसे बेवजह आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे भर्ती बोर्ड की लोकप्रिय गैर- तकनीकी श्रेणियों (एनटीपीसी) की परीक्षा में अभ्यर्थियों की छंटनी को देशभर में हंगामा हो रहा है। कहीं अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं, तो कहीं प्रदर्शनों का दौर चल रहा है। इस विवाद के बीच होती अपनी बदनामी का हवाला देते हुए देश की बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने रेलवे को पत्र भेजा है। उसने अपने पत्र में कहा कि इस परीक्षा को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिससे बेवजह एनटीपीसी लिमिटेड बदनाम हो रहा है। मीडिया इस परीक्षा के लिए एनटीपीसी संक्षिप्त नाम का इस्तेमाल कर रहा है, जिसके कारण यह धारणा बनी है कि परीक्षाएं भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक से जुड़ी हुई हैं, इससे एनटीपीसी की साख को नुकसान पहुंच रहा है। एनटीपीसी ने कहा कि इसलिए हम आपसे इन परीक्षाओं का नाम बदलने का आग्रह करेंगे, ताकि भविष्य में कोई भ्रम पैदा न हो ।