वर्षवार के आधार पर होगी अब नर्सिंग भर्ती
देहरादून। उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में नया मोड़ आ गया है। सरकार ने लिखित परीक्षा के बजाए उम्मीदवारों की मांग के हिसाब से वर्षवार वरिष्ठता के आधार पर मेरिट से भर्ती का निर्णय लिया है। कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग गई।
दरअसल, प्रदेश में नर्स भर्ती को लेकर उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को जिम्मेदारी दी गई थी। विवादों के चलते भर्ती प्रक्रिया तीन बार स्थगित हुई। बात परीक्षा तक पहुंचती इससे पहले ही सरकार ने इस भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी परिषद से लेकर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को सौंप दी थी। बावजूद इसके अभी तक भर्ती की प्रक्रिया लंबित थी।
अब सरकार ने उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित) सेवा नियमावली में संशोधन कर दिया है। इसके नियम-15 में हुए संशोधन के मुताबिक, नर्सिंग के 1238 पदों पर अब लिखित परीक्षा के बजाए मेरिट के आधार पर वर्षवार भर्ती की जाएगी। बता दें कि इससे पहले हर्षमणि नौटियाल बनाम राज्य सरकार मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद नर्सिंग भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का प्रावधान किया गया था। ब्यूरो
10 हजार से ज्यादा दावेदार
नर्सिंग भर्ती के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद के पास दस हजार से ज्यादा आवेदन आए थे। अब 1238 पदों के लिए वर्षवार मेरिट के आधार पर भर्ती होने की सूरत में इतने युवाओं में से किसका नंबर कब आएगा, यह देखने वाली बात होगी।