ब्रेकिंग न्यूज:एक दिन में ओमिक्रॉन के 30 मामले
नई दिल्ली/मुंबई। देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तेलंगाना में शनिवार को 12, महाराष्ट्र में 8, कर्नाटक में 6 और केरल में 4 नए मामले मिलने के साथ ही देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की तादाद 143 हो गई है। यह संक्रमण अब तक 12 राज्यों में फैल चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के ओमिक्रॉन संक्रमितों में से दो ‘जोखिम वाले घोषित’ देशों लौटे हैं। उधर कर्नाटक में मिले मरीजों में एक यूके का यात्री है।
24 घंटे में मिले 7145 मामले देश में संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि बीते 24 घंटे में 7145 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 289 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक टीके की 136.66 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है। ब्यूरो/ एजेंसी