दिनाँक- 01.12.2021 को शिकायतकर्ता श्री कुलवन्त सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता संविदा, पीएमजीएसवाई पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि ओम पुस्तक भण्डार के मालिक केवलानन्द पुनेठा तथा भूपेश पुनेठा व दिगम्बर पुनेठा द्वारा उनको लाभ का प्रलोभन देकर लगभग 4,10,000/-रुपये की धोखाधड़ी की गई । तहरीर के आधार पर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उपरोक्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणों के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग/छापेमारी करते हुए दिनाँक- 02.12.2021 को उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्त केवलानन्द पुनेठा पुत्र हरीदत्त पुनेठा, निवासी- सिलपाटा पिथौरागढ़, को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया । शेष अन्य 02 अभियुक्तों की तलाश जारी है ।