उत्तराखंड पुलिस की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त एक पुलिस कांस्टेबल की मौत, अन्य घायल

समूचे उत्तराखंड के लिए हरियाणा से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड पुलिस के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के अनुसार नैनीताल पुलिस के जवान उत्तराखंड पुलिस के वाहन से धारा 307 के तीन बंदियों को हल्द्वानी जेल से हरियाणा जिंद कोर्ट में पेशी को ले गई थी जहां कोर्ट में पेशी से लौटने के दौरान ही बागपत में पुलिस के वाहन को अचानक से किसी ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वाहन सड़क पर पलट गया। बता दें कि यह सड़क हादसा हरियाणा के बागपत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे मवीकला टोल के पास हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में कॉन्स्टेबल अरुण मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 बंदी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिसमें से मनोज यादव नाम के कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर है फिलहाल घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस अधिकारियों से खबर मिल रही है कि हादसे के बाद एक्शन लेते हुए ट्रक को कब्जे में कर लिया है। हालांकि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश मे जुटी है।