दोबारा आवेदन शुरू, लोक सेवा आयोग ने दिसंबर में मांगे थे आवेदन
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। यह शुरुआत अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट और हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में ग्रेजुएशन में 45 प्रतिशत से कम अंक वालों को भी मौका देने की वजह से की गई है। अब नौ फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने चार दिसंबर को असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसके तहत 24 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद छह जनवरी को सरकार ने कोविड संक्रमण की वजह से समूह क की भर्तियों में भी अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट का शासनादेश जारी किया इस शासनादेश के तहत सभी उम्मीदवारों को अब 21 से 42 के बजाए 21 से 43 वर्ष के हिसाब से आवेदन का मौका दिया गया है। इसके अलावा हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिकाओं पर आए अंतरिम आदेश के तहत आयोग ने उन उम्मीदवारों को भी आवेदन का मौका दे दिया है, जिनके ग्रेजुएशन में 45
प्रतिशत से कम अंक हैं।
हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि ऐसे शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों पर निर्णय शासन के अधीन रहेगा। आयोग के प्रभारी सचिव एसएल सेमवाल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अब इन दोनों छूट के दायरे में आने वाले उम्मीदवार 20 जनवरी से नौ फरवरी के बीच दोबारा आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ा विज्ञापन व सभी जानकारियां आयोग ने वेबसाइट पर जारी कर दी है।
किसके कितने पदों पर हो रही भर्ती
इस भर्ती परीक्षा से हिंदी के 33, अंग्रेजी के 52, संस्कृत के 19, भूगोल के 19, अर्थशास्त्र के 42, राजनीति शास्त्र के 24, समाजशास्त्र के 23. इतिहास के 24, शिक्षाशास्त्र के चार, मनोविज्ञान के दो, फिजिकल एजुकेशन व दर्शनशास्त्र के एक-एक, गृह विज्ञान के 15, सैन्य विज्ञान व संगीत के दो-दो, सांख्यिकी के एक, भूगर्भ विज्ञान के छह, चित्रकला के दो, मानव विज्ञान के एक, फिजिक्स के 36, केमिस्ट्री के 34, जूलॉजी के 34, बॉटनी के 21, गणित के 29, वाणिज्य के 25 और बीसीए के तीन पदों पर भर्ती की जाएगी।