• जिनको पैसा मिला भी वो भी टैबलेट नहीं खरीद पाए
• कुछ छात्रों के पास इंटरनेट आदि की भी दिक्कत
सरकारी टैबलेट से जिले के 20 प्रतिशत बच्चे ही ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं। अन्य छात्रों को अभी टैबलेट नहीं मिल पाए है। या जिनकों पैसा मिला भी है वो अभी टैबलेट नहीं खरीद पा रहे हैं। कुछ छात्रों के पास इंटनेट नहीं है। इस कारण बीस प्रतिशत छात्र ही टैबलेट से
ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं। जिले में दसवीं और बारहवीं के कुल 11978 बच्चों के खाते में 12 हजार रुपये डाले जाने हैं। जिसमें से विभाग ने अभी 9405 के खाते में पैसा डाल दिया। जबकि 2573 के खातों में पैसा नहीं जा पाया। इनमें खातों में आईएफएसई कोड या अन्य गलतियां मिलीं। जिस कारण पैसा नहीं गया।
सभी बच्चों के खातों में पैसा नहीं आया है। जिनके खातों में आया है इनमें से भी ज्यादातर ने टैबलेट अभी नहीं खरीदे हैं। कोविड के चलते शायद दिवकत है। कईयों के बैंक डिटेल गलत होने की वजह से पैसा जमा नहीं हो पाया। सभी की डिटेल ठीक करके दोबारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजी जा रही है। टैबलेट का इस्तेमाल अभी 20 से 30 प्रतिशत ही बच्चे ही अभी कर पा रहे हैं।- रामबाबू विमल, जिलाध्यक्ष प्रिंसिपल एसोसिएशन
सभी के खातों में हमने पैसा डाल दिया था। लेकिन खातों की डिटेल गलत होने के कारण पैसा वापस आ गया। सभी प्रिंसिपलों से सही डिटेल मांगी गई है। उसके आते ही पैसा दोबारा डाला जाएगा। करीब ढाई हजार i ही बच्चे ऐसे बचे हैं। उनको जल्द पैसा मिल जाएगा। आचार सहिता का इससे | लेना देना नहीं। बच्चों को जल्द टैबलेट खरीदने को भी कहा जा रहा है। ताकि आनलाइन पढ़ाई में बाधा ना आए। – – डॉ. मुकुल कुमार सती, मुख्य शिक्षा अधिकारी