You dont have javascript enabled! Please enable it! ऑपरेशन नार्को स्ट्राइक के अंतर्गत आज नैनीताल पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही। - Newsdipo
April 19, 2025

ऑपरेशन नार्को स्ट्राइक के अंतर्गत आज नैनीताल पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही।

0
FB_IMG_1638203440236

➡️ शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू पदार्थ बेचने वाले 17 दुकानदारों के विरुद्ध तंबाकू अधिनियम के अंतर्गत पुलिस कार्यवाही
➡️ आम जनमानस में नशे की रोकथाम हेतु 50 जनगोष्ठियां आयोजित
➡️ 02 स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों में जाकर स्कूली छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूकता
➡️ 41 नशेडियो को पकड़कर थाना स्तर पर काउंसलिंग की गई।
➡️ 02 नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण सत्यापन
➡️ 01 नशेड़ी को नशा मुक्ति केंद्र भिजवाया गया।
➡️ 27 मेडिकल स्टोर/दवा विक्रेताओं का सत्यापन
➡️ ADTF HELPLINE NO 75190 51905 पर स्मैक की धरपकड़ से संबंधित 01 फोन कॉल्स पर त्वरित कार्यवाही
➡️ 314 वाहनों/सार्वजनिक स्थलों में नशे से संबंधित बैनर, पंपलेट चस्पा
➡️ 32 नशेडियो का सत्यापन
➡️ शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 व्यक्तियो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही
➡️ 32 नशेड़ियों को नशा करते हुए पकड़ा गया जिनके विरूद्ध 81 पुलिस अधिनियम की कार्यवाही।
➡️ सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीने/पिलाने वाले 55 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 P. ACT
➡️ होटल/ढाबा चेकिंग के दौरान नियम विरुद्ध पाए जाने 23 संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही
➡️ लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त 01 व्यक्तियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही
➡️ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *