You dont have javascript enabled! Please enable it! ऑपरेशन नार्को स्ट्राइक अभियान ने नशेडियो की निकाली सामत,नैनीताल पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही। - Newsdipo
July 22, 2025

ऑपरेशन नार्को स्ट्राइक अभियान ने नशेडियो की निकाली सामत,नैनीताल पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही।

0
IMG_20211203_213726_597

➡️20 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर कब्जे से 774.46 ग्राम चरस तथा 59.97 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।

➡️ 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 294 लीटर अवैध कच्ची शराब, 229 पव्वे देशी शराब, 28 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद। अवैध शराब की 05 भट्टियों सहित शराब बनाने में प्रयुक्त 9500 लहान को भी नष्ट किया गया।

➡️स्मैक के कारोबार में संलिप्त 02 स्मैक सप्लायर गिरफ्तार

➡️स्कूल/कॉलेजो के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले 156 दुकानदारों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही

➡️ स्थानीय नागरिकों के साथ 364 जनगोष्ठियां आयोजित कर नशे के दुष्परिणाम में जारूकता।

➡️148 स्कूल, कॉलेजो में जाकर ड्रग सेमिनार आयोजित किए गए।

➡️लंबे समय से स्मैक के नशे में लिप्त 474 नशेडियो को पकड़कर थाना स्तर पर काउंसलिंग।

➡️ नशे की दलदल फंस चुके 02 युवकों को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया।

➡️06 नशा मुक्ति केंद्रों का लगभग 20 बार औचक निरीक्षण

➡️ औषधि निरीक्षको के साथ 154 मेडिकल स्टोर का सत्यापन कर दवा संचालकों को अवैध नशीली दवाओ के क्रय-विक्रय ना करने की हिदायत।

➡️ ADTF helpline no 75190 51905 एवं 97192 91929 पर आई 19 कॉल/शिकायत पर त्वरित कार्यवाही

➡️ पुलिस द्वारा 2458 वाहनों/सार्वजनिक स्थलों में नशे से संबंधित बैनर,पंपलेट चस्पा कर लोगों को जागरूक किया गया।
➡️246 नशेडियो का सत्यापन कर उनकी दैनिक गतिविधियों को निगरानी

➡️Drunken Driving करते हुए 67 व्यक्तियो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही

➡️ नशेडियो के अड्डों पर छापामारी कर 198 नशेड़ियों को नशा करते हुए पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही
➡️ सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीने/पिलाने वाले कुल 371 व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही।
➡️ होटल/ढाबा चेकिंग के दौरान नियम विरुद्ध पाए जाने 260 संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही।
➡️ लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त 32 व्यक्तियों के विरुद्ध 110 G. सीआरपीसी की कार्यवाही
➡️ 04 नाबालिक जो अवैध स्मैक के कारोबार में संलिप्त पाए गए उनकी J.J. ACT के अंतर्गत काउंसलिंग की कार्यवाही की गई।
➡️ नशा करके लड़ाई-झगड़ा करने वाले 10 व्यक्तियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही।
अवैध नशे (मादक पदार्थों) के विरुद्ध नैनीताल पुलिस का अभियान भविष्य में भी प्रचलित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *