पंतनगर विवि के शिक्षक दबाएंगे नोटा
पंतनगर पंतनगर विवि शिक्षक समिति (पूटा) की आमसभा में शिक्षकों ने राज्य सरकार पर अनदेखी और विवि के नियमों व परिनियमों की गलत व्याख्या का आरोप लगाया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में परिवार सहित नोटा का बटन दबाने का निर्णय लिया है।
शिक्षकों ने कहा कि सरकार की उपेक्षा के कारण विवि की ख्याति, गरिमा और अस्तित्व खतरे में पड़ गए हैं। पूटा अध्यक्ष डॉ. पीएन राय ने कहा कि राज्य सरकार विवि के नियमों की गलत व्याख्या के कारण शिक्षकों के समायोजन, नई नियुक्ति प्रक्रिया और सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान संबंधी प्रकरण लंबित पड़े हैं। • शनिवार को विवि के लगभग 130 शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए किए जा रहे मूल्यांकन की प्रक्रिया को राजभवन से आए फोन पर स्थगित कर दिया गया। बताया कि शिक्षकों की यह प्रोन्नति प्रक्रिया राज्य के कर्मचारियों की एसीपी/डीपीसी के समान है। पूर्व के कुलपतियों डॉ. एचएस धामी, डॉ. आलोक जैन, डॉ. बीएस बिष्ट, डॉ. जे. कुमार व डॉ. एके मिश्रा आदि ने भी शिक्षकों व गैर शैक्षणिक कार्मिकों की प्रोन्नति की थी।
कहा कि शासन द्वारा वर्ष 2012 में जारी शासनादेश में स्थाई कुलपति का कार्यकाल समाप्त होने के तीन माह पूर्व से नई नियुक्ति, सीधी भर्ती किए जाने व कोई भी नई नीति लागू किए जाने को प्रतिबंधित किए जाने का प्रावधान है। डॉ. राय ने कहा कि शिक्षक समिति में लगभग 600 शिक्षक शामिल हैं, जो विवि के सभी कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों से भी नोटा का बटन दबाने के लिए डोर टू डोर आह्वान करेंगे। बैठक में पूटा के सचिव डॉ. राजीव रंजन कुमार, डॉ. टीपी सिंह, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. शोभित गुप्ता, डॉ. संतोष कुमार आदि थे।