आज संसदीय समिति – परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति की बैठक में सहभाग किया : तीरथ सिंह रावत
बैठक में परिवहन के अंतर्गत उड्डयन से सम्बंधित विषयों एवं कार्यों को लेकर समीक्षा एवं चर्चा हुई, मैंने उत्तराखण्ड प्रदेश के गोचर एवं नैनीसेनी पिथौरागढ़ हवाई अड्डा को सामरिक दृष्टि से शीघ्रता से विस्तारित करने एवं देहरादून से अंतराष्ट्रीय उड़ानों हेतु विस्तार करने की बात रखी।