September 2, 2025

उत्तराखंड: कार जा समाई गहरी खाई में भाई बहनों की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल

0
Collage_2022-10-09_13_42_292_S4mkGTvI5B-1024x555

Pauri Garhwal car Accident: पौड़ी गढ़वाल में भीषण सड़क हादसा गहरी खाई में समाई कार, दो भाई बहनों की मौके पर ही मौत

उत्तराखंड के पौड़ी में जहां 4 दिन पूर्व भीषण बस सड़क हादसा हुआ जिसमें बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 33 लोग अकाल ही मौत के मुंह में समा गए थे वही फिर एक और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर पौड़ी गढ़वाल से सामने आ रही है जहां पौड़ी से 13 किलोमीटर आगे पैडुल के पास एक कार खाई में जा समाई। जिसमें दो भाई बहनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको इलाज के लिए पौड़ी जिला अस्पताल भेज दिया गया।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक सड़क हादसे में पौड़ी कोट विकासखंड के बुरासी गांव के वीर सिंह पंवार उनकी पत्नी सुनीता पवार और उनकी बहन बीरा देवी कार में सवार होकर पौड़ी से 13 किलोमीटर आगे पैडुल पहुंचे ही थे कि कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें वीर सिंह पंवार और उनकी बहन बीरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बमुश्किल गाड़ी से बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *