खुशखबरी: पौड़ी गढ़वाल के नए बस अड्डे का लोकार्पण होगा 5 सितंबर को…..
Pauri New Bus Stand: लंबे समय के इंतजार के बाद पौड़ी गढ़वाल को मिलने जा रही है नए बस अड्डे की सौगात
पौड़ी गढ़वाल के लोगों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है। जी हां अब पौड़ी वासियों को बहुप्रतीक्षित बस अड्डे के सौगात मिलने वाली हैं। बता दें कि लंबे समय से निर्माणाधीन बस अड्डे का आगामी 5 सितंबर को लोकार्पण होगा। बस अड्डे का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है साथ ही बस अड्डे की दूसरी मंजिल पर गार्डर पुल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है । गार्डर पुल तैयार होने के पश्चात 80 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
नगर पालिका कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम के अनुसार निर्माणाधीन बस अड्डे का काम लगभग पूरा हो चुका है। बस अड्डे के अंतिम चरण का कार्य किया जा रहा है यह कार्य जल्द पूर्ण होने के पश्चात पांच सितंबर को इसका लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा शहर में वीरचंद्र सिंह गढ़वाल व बस अड्डे पर जयानंद भारती की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।